Post Office Guide Part 1 - Kavita Dobwal book in Hindi PDF

Kavita Dobwal – Post Office Guide Part 1 मे बताए हुए 200+ प्रश्न और उत्तर जो कि कविता डोबवाल बुक से लिए गए है उनको आप डाउनलोड भी कर सकते हो –Kavita Dobwal - Post Office Guide Part 1

Post Office Guide Part 1 – Kavita Dobwal book in Hindi PDF

Q1. डाक  प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है –

Ans. महानिदेशक डाक, नई दिल्ली

Q2. प्रशासनिक दृष्टि से सम्पूर्ण देश कितने डाक सर्किलों में बंटा हुआ है –

Ans. 23 डाक सर्किल

Q3. चलते फिरते डाकघर सेवा का संबंध किससे है –

Ans. बंबई डाक सेवा से

Q4. सैनिक डाक सेवा का मुख्यालय कहाँ स्थित है –

Ans. नई दिल्ली

Q5. सैनिक डाक सेवा का प्रधान कोन  होता है –

Ans. कार्टर मास्टर जनरल शाखा, नई दिल्ली का निदेशक

Q6. डाकघरों की कितनी श्रेणियाँ होती है  –

Ans. तीन (शाखा, उप और मुख्य) डाकघर

Q7. प्रथम श्रेणी के प्रधान डाकघर का सीनियर पोस्ट मास्टर कोन होता है  –

Ans. राजपत्रित अधिकारी होता है और वह प्रथम श्रेणी के प्रधान डाकघर में, डाकघर अधीक्षक के सभी अधिकारों का प्रयोग करता है।

Q8. क्या मूल्य डे वस्तुओं और मनी आर्डर को सैनिक डाकघर के पते पर बुक किया जा सकता है  –

Ans. नहीं

Q9. डाकघरों का समय किसके द्वारा नियत किया जाता है –

Ans. सर्किल अध्यक्ष द्वारा

Q10. रात्रिकालीन डाकघरों का समय किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है  –

Ans. महानिदेशक डाक द्वारा

Q11. ग्रामीण डाक सेवक के कर्यभार वाले डाकघर अधिकतम कितना है  –

Ans. 5 घंटा

Q12. रविवार को प्रेस छटाई डाकघरों, रेल डाक सेवा कार्यलय और रात्रिकालीन डाकघरों में रजिस्टर्ड समाचार पत्रों और रजिस्टर्ड अखबारों पैकेटो को बिना विलम्ब शुल्क के ही स्वीकार कर लिया जाता है, क्या कथन सही है –

Ans. हां

Q13. सभी डाक घर कितनी छुट्टियाँ एक साथ मनाते है –

Ans. 13 छुट्टियाँ एक साथ और 3 छुट्टियाँ सर्किल अनुसार भिन्न होती है।

Q14. क्या डाकघर द्वारा बेचे जाने वाले राजस्व टिकट का प्रयोग डाक भार के भुगतान के लिए किया जा सकता है –

Ans. नहीं

Q15. टिकट संकलनकर्ताओं और टिकट संग्रहको की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोन से ब्यूरो खोला गए –

Ans. फिलेटली ब्यूरो

Q16. विदेशों के आर्डर किस भारतीय फिलेटली ब्यूरो के द्वारा निष्पादित किये जाते है –

Ans. बंबई GPO द्वारा

gds to mts exam notes (postal volume - 1)
फ्रेकिंग मशीन

 

Q17. प्रयुक्त फ्रेकिंग मशीन के मूल्य पर कितने प्रतिशत कमीशन की अनुमति दी जाती है  –

Ans. 1/2 प्रतिशत

Q18. फ्रेकिंग मशीन का अंकन वैद्य है, इसकी मान्यता के लिए उस पर कितनी डाईया होनी चाहिए  –

Ans. दो डाईया, एक मूल्य और दूसरी लाइंसेस

Q19. फ्रेकिंग मशीन का लाइसेंस किसके द्वारा जारी किया जाता है  –

Ans. मंडल अधीक्षक द्वारा

Q20. फ्रेकिंग मशीन में कितने मीटर होते है  –

Ans. दो मीटर, एक आरोही और दूसरा अवरोही

Q21. फ्रेकिंग मशीन का लाइंसेंसधार फ्रेकिंग मशीन खा से प्राप्त करेगा  –

Ans. महानिदेशक द्वारा प्राधिकृत फर्म से

Q22. फ्रेकिंग मशीन के रख रखाव की जम्मेदारी किसकी होगी –

Ans. लाइसेंसधार और मशीन सप्लाई करने वाली फर्म की

Q23. फ्रेकिंग मशीन का लाइसेंसधारी उस मशीन के डाकभार की रकम के बराबर की राशि का अग्रिम भुगतान करेगा, वह रकम कितनी होगी –

Ans. कम से कम 100 रूपये और अधिक से अधिक 50000

Q24. फ्रेकिंग मशीन के लेखाओं के लिए कितने रजिस्टर रखे जायेंगे –

Ans. 2 रजिस्टर, एक डाकघर में और दूसरा लाइसेंसधार के पास

Q25. फ्रेकिंग मशीन की मरम्मत का कार्य कहाँ पर किया जायेगा –

Ans. उन स्थानों को छोड़कर जहाँ सप्लायर के पृथक सेवा केंद्र है, अधिकृत सप्लायर मशीनो की सभी सेवा और मरम्मत का कार्य डाकघर के अहाते में किया जायेगा

Q26. फ्रेकिंग मशीन की छाप वस्तु पर किस रंग की होनी चाहिए –

Ans. चमकीले लाल रंग की

Q27. यदि किसी फ्रेंक की हुई वस्तु को लेटर बॉक्स में डाला जाता है तो उसे कैसी वस्तु माना जायेगा –

Ans. भुगतान न की गई

Q28. फ्रेंक की हुई वस्तु को खा पर दी जाएगी –

Ans. डाकघर की खिड़की पर

Q29. फ्रेंक की हुई वस्तुओं को कितने डाकघर में डाला जा सकता है –

Ans. दो डाकघरो में

Q30. फ्रेकिंग मशीन की किसी छाप में गलती होने पर लिफाफों या रैपरों के सुपर्द किये जाने पर कितने % भत्ता दिया जायेगा –

Ans. अंकित मूल्य से 5% कम करके, लेकिन दावा पहली छाप की तारीख से 3 माह के भीतर किया जाना चाहिए

Q31. क्या फ्रेकिंग मशीन के लायसेंसधार को मंडल अध्यक्ष की पूर्व अनुमति से विज्ञापन देने की पूर्व अनुमति दी जा सकती है –

Ans. हाँ

Q32. फ्रेकिंग मशीन की किसी शर्त के भंग होने पर लाइसेंस को कौन तुरंत रद्द कर देगा –

Ans. सर्किल अध्यक्ष

Q33. सरकारी कार्यालयों में फ्रेकिंग मशीन के प्रयोग के लिए लाइसेंस कोन जारी करेगा –

Ans. पोस्टमॉस्टर जनरल

Q34. सरकारी कार्यालयों के लिए किराये पर फ्रेकिंग मशीन की सुविधा कहाँ उपलब्ध होगी –

Ans. जहां डाक मशीन मरम्मत संगठन उपलब्ध है।

Q35. सरकारी डाक की पहचान के लिए लाइसेंस डाई पर कोण सा शब्द अंकित किया जायेगा –

Ans. सेवा

Q36. सरकारी फ्रेकिंग मशीन के लाइसेंसधारक को डाकभार के रूप में अग्रिम राशि जिसके लिए वह मशीन किराये पर लेते समय सेट करना चाहता है, कितनी होगी –

Ans. कम से कम 100 रूपये और अधिक से अधिक 9900 रूपये

Q37. फ्रेकिंग मशीनो की मरम्मत का रजिस्टर तथा जॉब कार्ड कितने वर्ष के लिए सुरक्षित रखा जायेगा –

Ans. 2 वर्ष के लिए

Q38. सरकारी फ्रेकिंग मशीन से किसी वस्तु पर भूल से अंकन पर, लिफाफा या आवरण वापस लौटने पर कितने प्रतिशत रकम कम करके वापिस लोटा दी जाएगी –

Ans. अंकित मूल्य का 5% कम करके

Q39. सर्किल अध्यक्ष ने कुछ मुख्य डाकघरो को नकद डाक प्रभार वसूलने के लिए बड़े व छोटे नगरों में कितनी सीमा तक गैर रजिस्ट्री पेक्ट डाक से भेजने पर अधिकृत किया है –

Ans. बड़े शहरों में 500 पैकट और छोटे शहरों में 250 पैकट

Q40. नकद रूप  में डाक शुल्क की पूर्व अदायगी की सुविधा चुने हुई राजपत्रित और उच्च चुनाव ग्रेड डाकघरो में उन फर्मो या व्यापारिक स्थापनाओं के लिए भी उपलब्ध है जो एक ही समय में 500 डाक वस्तुए-पत्र, अंतर्देशीय पत्र कार्ड, पोस्टकार्ड और गैर-पंजीकृत पार्सल भेजते है, क्या कथन सही है –

Ans. हाँ

Q41. किसी भी काम के लिए फर्जी टिकटों का निर्माण और प्रयोग, भरतीय दंड संहिता, 1860 की किस धारा के अंतर्गत दंडनीय अपराध है –

Ans. धारा 263-A

Q42. प्रत्येक पत्र, पैकेट या पार्सल पर कम से कम कितने डाकघरों की तारीख मोहर लगानी पड़ती है –

Ans. दो डाकघरो की, शाखा और उप डाकघर

Q43. कितने रूपये तक की नकदी राशी डाक द्वारा भेज सकते है –

Ans. 20000 रूपये

Q44. सोने या चांदी की पूरी या आशिक रूप से बनी वस्तु और जवाहरात शब्द से आशय –

Ans. वे घडिया जिनके खोल पूरी तरह सोने चांदी या प्लेटिनम के बने होते है।

Q45. विदेशो को भेजे जाने वाले वस्तुओं के बारे पते किस भाषा में लिखे जाते है –

Ans. रोमन अक्षरों अरु अरब अंको में

Q46. थल सेना और हवाई सेना में काम करने वाले रक्षा सेवा के कर्मचारियो की डाक किस डाकघर के मार्फत बंटती है –

Ans. सैनिक डाकघर के मार्फत

Q47. भारतीय नौसेना में काम करने वाले नौसेना के कर्मचारियों की डाक किस डाकघर के मार्फत बंटती है –

Ans. फ्लीट कार्यालय बंबई के मार्फ़त

Q48. ऐसी वस्तएं जिनके प्रमाण पत्र जारी किये गए है, यदि उनकी रजिस्ट्री नहीं की गयी हो तो उन्हें किसी वस्तुए मणि जाएगी –

Ans. मानो लेटर बॉक्स में डाल दी गई हो।

Q49. वितरण के लिए पेश की गयी रजिस्ट्री वस्तु को यदि प्राप्तकर्ता लेने से इंकार कर देता है और वस्तु को रोककर रखने के लिए लिखित में आवेदन देता है, तो ऐसी रजिस्ट्री वस्तु को कितने दिन तक रोक ली जाएगी –

Ans. प्राप्तकर्ता को प्रस्तुत किये जाने की तारीख से 7 दिन तक के लिए, 7 दिन बाद वस्तु पर लेने से इंकार की टिप्पणी दर्ज की जायगी

Q50. प्रेषण डाक घर से क्या तात्पर्य है –

Ans. ऐसा वितरण डाकघर जो प्रेषक के पटे पर डाक बांटता है

Q51. जब रजिस्ट्री या बीमा वस्तु का प्राप्तकर्ता कोई पर्दानशीन महिला हो और उसकी और से ऐसी वस्तुओ को प्राप्त करने के लिए कोई एजेंट नहीं हो तो ऐसी वस्तु का का वितरण किस प्रकार से किया जायेगा –

Ans. ऐसी स्थिति में पर्दानशींन महिला के हस्ताक्षर को किसी प्रतिष्ठित गवाह की उपस्थिति में तस्दीक करवाना होगा और वह वस्तु उस गवाह को दे दी जाएगी

Q52. फ्रेकिंग मशीन के ताल में सीसे की सील किसके द्वारा लगाई जाती है –

Ans. डाकघर द्वारा

Q53. कितने वजन तक पार्सल डाक का वितरण केवल डाकघर की खड़की से ही किया जायेगा –

Ans. 10 किलोग्राम से अधिक

Q54. कितने रूपये तक बीमा वस्तु का वितरण डाक घर खिड़की से ही किया जायेगा –

Ans. 500 रूपये से अधिक

Q55. कितने रूपये तक की मूल्यदेय वस्तु का वितरण प्राप्तकर्ता को सूचना भेजकर डाकघर खिड़की पर ही किया जायेगा –

Ans. 100 रूपये से अधिक

Q56. ऐसी वस्तुओ का वितरण जिन पर सीमा शुल्क देय हो, तो कितनी रूपये से अधिक राशि होने पर वस्तु का वितरण डाकघर खिड़की पर ही किया जायेगा –

Ans. 50 रूपये से अधिक

Q57. गैर वितरण डाकघरों में अतिमूल्यांकित वस्तुओ के वितरण का प्राधिकार कोन प्रदान कर सकता है –

Ans. अधीक्षक डाकघर

Q58. ग्रामीण डाक सेवक कितने रूपये तक के मनीआर्डर का भुगतान कर सकता है –

Ans. 500 रूपये तक का

Q59. डाक प्रभार ऐडा न करके दुर्भावपूर्वक भेजी गई वस्तुओं पर चार्ज किये जाने वाले डाकभार की रकम को कौन माफ कर सकता है –

Ans. सर्किल अध्यक्ष

Q60. सैन्य पत्रों और ग्रीन लिफाफों, जिन पर सैनिक डाकघर की तारीख मोहर होगी, वितरण के समय कितना चार्ज वसूल किया जायेगा –

Ans. निःशुल्क

Q61. पोस्ट बॉक्स का वार्षिक किराया कितने रूपये है –

Ans. 150 रूपये

Q62. पोस्ट बैग का वार्षिक किराया कितने रूपये है –

Ans. 150 रूपये

Q63. पोस्ट बॉक्स और पोस्ट बैग का संयुक्त रूप से वार्षिक किराया कितने रूपये है –

Ans. 250 रूपये

Q64. पोस्ट बॉक्स के माध्यम से किन वस्तुओं का वितरण किया जा सकता है –

Ans. पूर्व प्रदत पत्र  गैर रजिस्ट्री वस्तुए अर्थात अंतर्देशीय पत्र, पोस्टकार्ड, एयरोग्राम, रजिस्ट्री समाचार पत्र, पुस्तके, प्रतिरूप और नमूना पैकेट।

Q65. पोस्ट बॉक्स के जरिये डाक वस्तुए प्राप्त करने की सुविधा लेने के लिए किस अधिकारी को आवेदन किया जायेगा –

Ans. संबंधित पोस्टमास्टर को

Q66. यदि पोस्ट बॉक्स का किराया देने वाला अपने व्यापार  परिवर्तन करता है तो उसे इसकी सुचना पोस्टमास्टर को कितने समय के भीतर देनी जरूरी है –

Ans. 7 दिन के भीतर

Q67. पोस्ट बॉक्स के किरायेदार द्वारा किराये की अवधि समाप्त होने के कितने दिन के भीतर ताला और चाबी पोस्टमास्टर को नहीं दी जाती और उपर्युक्त  पोस्ट बॉक्स का नवीकरण नहीं कराया, तो जमा की हुई रकम जब्त कर ली जाएगी –

Ans. 15 दिन के भीतर

Q68. पोस्ट बैग के माध्यम  वस्तुओं का वितरण किया जाता है –

पूर्व प्रदत पत्र डाक की रजिस्ट्री वस्तुए

Q69. प्राप्तकर्ताओ से मिली ऐसी हिदायतों को जिसमे उन्होंने अपने आलावा अन्य व्यक्तियों को वस्तुये दिए जाने और मणि आर्डर का भुगतान किये जाने का डाकघर को अधिकार दिया हो, कितने समय बाद व्यप्तगत हो जाएगी यदि उस अवधि के भीतर उनका नवीकरण न करा लिया जाये –

Ans. 3 वर्ष

Q70. शैक्षिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के पटे पर भेजी गई रजिस्ट्री वस्तुओं आदि का वितरण और मनीऑर्डर का भूटान सर्किल अध्यक्ष के अनुमोदन से किसके माध्यम से किया जा सकता है –

Ans. संस्था के अध्यक्ष

Q71. डाकघर पहचान पत्र कोण बनवा सकते है –

सभी साक्षर व्यक्ति

Q72. डाकघर पहचान पत्र जारी करने का क्या लाभ है –

Ans. मनी आर्डर का भुगतान लेते समय अपना परिचय देने में कोई परेशानी न हो

Q73. डाकघर पहचान पत्र आवेदन किस डाकघर में दिया जायेगा –

Ans. मुख्य डाकघर या किसी भी उप डाकघर में

Q74. डाकघर पहचान पत्र किस आफिस के द्वारा ही जारी किया जायेगा –

Ans. प्रधान डाकघर के द्वारा

Q75. डाकघर पहचान पत्र कितनी अवधि के लिए मान्य रहता है –

Ans. 3 वर्ष के लिए

Q76. डाकघर पहचान पत्र बनवाने की फ़ीस कितनी है –

Ans. 9 रूपये

Q77. न्यस्त डाक से क्या अभिप्राय है –

Ans. अजनबी व्यक्तियों और यात्रियों को पूरी तरह से सुविधा देने से है

Q78. ऐसी वस्तएं जिन पर  रखे जाने के लिए और आने की प्रतीक्षा की जाये लिखा हुआ हो तो किस प्रकार की डाक समझी जाएगी –

Ans. न्यस्त डाक

Q79. मूल्य देय वस्तुओं को छोड़कर न्यस्त डाक वस्तुओं को कितने दिनों तक डाकघर में रखा जायेगा –

Ans. एक माह तक

Q53. मूल्य देय न्यस्त डाक वस्तुओ को कितने दिनों तक डाकघर में रखा जायेगा –

Ans. 7 दिन तक

Q80. पार्सल डाक वस्तओं का पुनःप्रेषण शुल्क कितना लगता है –

Ans. पहले दी हुई दर के 50% के बराबर होगा

Q81. यदि कोई अन्तेर्देशीय पार्सल डाक वस्तु सैनिकों के पटे पर पुनः प्रेषण शुल्क कितना लगता है –

Ans. निशुल्क

Q82. पते की हर तबदीली के लिए लिखित रूप से दी गयी हिदायत कितने समय तक वैध रहती है –

Ans. 3 माह तक

Q83. रजिस्ट्री समाचारों पत्रों के अवितरित पैकट कितने दिन तक वितरण डाकघर में रखे जा सकते है –

Ans. 7 दिन

Q84. सुझाव और शिकायत पुस्तक किन डाकघरों द्वारा राखी जाती है –

Ans. सभी डाकघरों द्वारा

Q85. डाकघर से संबंधित सेवा के खिलाफ सभी शिकायतें किस अधिकारी को भेजनी चाहिए –

Ans. स्थानीय अधीक्षक को

Q86. मूल्यदेय डाक वस्तु से संबंधित सेवा के खिलाफ शिकायत किस डाकघर में की जनि चाहिए –

Ans. जहाँ से मूल्यदेय डाक वस्तु भेजी गई थी

Q87. प्रत्येक सर्किल मुख्यालय में जनता की शिकायतों का शीघ्रता से निपटान करने के लिए किस अधिकारी की नियुक्ति की जाती है –

Ans. सर्किल शिकायत अधिकारी या विजिलेंस निदेशक की

Q88. मनि आर्डर और मूल्यदेय वस्तु से संबंधी शिकायते कितने समय के भीतर की जानी चाहिए, अन्यथा उन पर ध्यान नहीं दिया जायेगा –

Ans. बुक किये जाने के 12 माह तक और सैनिक डाकघर में 2 वर्ष के भीतर

Q89. रजिस्ट्री या बीमा वस्तु की हानि या टूट-फूट से संबंधित शिकायत जिसमे मुवावजे का दावा किया गया हो, से संबंधित शिकायते कितने समय के भीतर की जनि चाहिए, अन्यथा उन पर ध्यान नहीं दिया जायेगा –

Ans. वस्तु देने की तारीख से 3 माह के भीतर

Q90. अंतर्देशीय डाक से संबंधित दूसरी शिकायते, कितने समय के भीतर की जानी चाहिए, अन्यथा उन पर ध्यान नहीं दिया जायेगा –

Ans. घटना की तारीख से 6 माह के भीतर

Q91. पोस्टल आर्डर की हानि या क्षति से संबंधित शिकायते, कितने समय के भीतर की जनि चाहिए, अन्यथा उन पर ध्यान नहीं दिया जायेगा –

Ans. जारी किये जाने वाले माह  तारीख से 12 माह

Q92. उन वस्तुओं के बारे में शिकयतों में दिए जाने वाले ब्यौरे कोन-कोन से है, जिनके लिए डाकघर द्वारा रशीद जारी की गई है –

Ans. डाक में डालने की तारीख, वह लेटर बॉक्स जिसमे वस्तु डाली गई थी, वस्तु पर दिया हुआ पूरा पता और वस्तु भेजने वाले को देरी के मामलों में रेपर या आवरण भेजना चाहिए

Q93. अंतर्वस्तु के गम हो जाने पर शिकायतों में दिए जाने वाले ब्योरे कोन-कोन से है –

Ans. रेपर या आवरण के साथ खोई हुई वस्तु के ब्योरे यदि मालूम हो

Q94. अति प्रभार से संबंधित मामलों में शिकायतों में दिए जाने वाले ब्योरे कोन-कोन से है –

Ans. रेपर या आवरण, जहाँ कही सम्भव हो, वस्तु पोस्टमास्टर के सामने खोलनी चाहिए

Q95. डाकघर बचत बैंक से संबंधित मामलो में शिकयतों में दिए जाने वाले ब्योरे कोन-कोन से है –

Ans. खता संख्या और वह डाकघर जहाँ खता खोला गया हो

Q96. पोस्टल आर्डर का अपवहन, नुकसान या क्षति से संबंधित मामलो में शिकायतो में दिए जाने वाले ब्योरे कोन-कोन से है –

Ans. अधपन्ना या इसके दिए जाने पर आर्डर की क्रम संख्या, डाकघर का नाम, झा से पोस्टल आर्डर खरीदा गया हो और खरीदने की तारीख

Q97. डाक टिकटों को बेचने के लिए आवेदन-पत्र किस अधिकारी को दिया जाना चाहिए –

Ans. स्थानीय अधीक्षक को

Q98. मृत व्यक्तियों के नाम भेजी गई कीमती वस्तुओं को प्राप्त करने के लिए आवेदन किस अधिकारी को देना चाहिए –

Ans. सर्किल अध्यक्ष को

Q99. गांव में रहने वाला राष्ट्रीय बचत पत्रों या अन्य डाक सर्टिफिकेट का धारक अपने क्षेत्र में काम करने वाले ग्राम डाकिये के जरिये कितने रूपये तक के निधि पत्र भुगतान के लिए आवेदन पत्र दे सकता है –

Ans. 200 रूपये तक

Q100. रजिस्टर्ड वस्तुओं के लिए पावती के फार्म कितने फार्म की जिल्द में सप्लाई किये जाते है –

Ans. 50 फार्म की जिल्द में

Q101. भारतीय डाक शब्द से क्या आशय है –

Ans. ऐसी डाक जिसका केंद्रीय सरकार द्वारा स्थल अथवा समुद्र या वायु द्वारा रख-रखाव किया जाता है।

Q102. डाक वस्तु शब्द का प्रयोग किस डाक के लिए किया जाता है –

Ans. अंतर्देशीय डाक के लिए

Q103. अंतर्देशीय डाक की कितनी श्रेणियाँ है –

Ans. 10 श्रेणियाँ

Q104. प्रथम श्रेणी की डाक कोण-कोण सी होती है –

Ans. पत्र, पत्र कार्ड, पोस्ट कार्ड।

Q105. दूसरी श्रेणी की डाक कोण-कोण सी होती है –

Ans. सभी डाक वस्तुए जैसे बुक पैकट, रजिस्टर्ड समाचार पत्र, पैटर्न और नमूना पैकेट, अंध साहित्य।

Q106. आल अप योजना क्या है –

Ans. आल अप योजना के अंतर्गत सभी प्रथम श्रेणी की डाक भारत की सीमा के भीतर जहाँ कहा हवाई सेवा उपलब्ध होती है, हवाई जहाज से भेजी जाती है और कोई हवाई चार्ज वसूल नहीं किया जाता है।

Q107. रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को छांटते समय किस श्रेणी की डाक मानी जाती है –

Ans. प्रथम श्रेणी की डाक, लेकिन हवाई डाक से भेजने के लिए हवाई अधिभार जरूरी है।

Q108. रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को छांटते समय किस प्रकार की डाक मानी जाएगी –

Ans. बिना एयर लिफ्ट  प्रथम श्रेणी की डाक।

Q109. बिना डाक टिकट और अपर्याप्त रूप से अग्रिम डाक टिकट लगाए बिना डाक में डेल गए पत्र पर वितरण करते समय कितना चार्ज वसूल किया जायेगा –

Ans. कमी का दुगुना चार्ज वसूल किया जायेगा।

Q110. पत्र कार्ड का वजन अधिकतम कितना होना चाहिए –

Ans. 3 ग्राम

Q111. देशीय पत्रक की सुविधा किन देशो के लिए उपलब्ध है –

Ans. पाकिस्तान और नेपाल

Q112. कारोबारी जवाबी सेवा क्या होती है –

Ans. ऐसा सेवा जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति अपने मुव्वकिल से, उसे बिना डाक भर खर्च ऐडा किये ही, उत्तर प्राप्त करना चाहता है।

Q113. कारोबारी जवाबी सेवा का लाइसेंस कोण जारी करता है –

Ans. मंडल अध्यक्ष।

Q114. कारोबारी जवाबी सेवा का लाइसेंस शुल्क कितना है –

Ans. 200 रूपये

Q115. कारोबारी जवाबी सेवा का नवीकरण किस माह में किया जाता है –

Ans. मार्च में।

Q116. कारोबारी जवाबी सेवा के लाइसेंस की अवधि कितनी होती है –

Ans. 1 वर्ष

Q117. फ्रेकिंग मशीन का लाइसेंस शुल्क कितना है –

Ans. 375 रूपये

Q118. फ्रेकिंग मशीन की अवधि कितनी है –

Ans. 5 वर्ष

Q119. यदि पैटर्न या नमूना पेक्ट में कोई ऐसी चीज पड़ी पाई जाती है जिसको नियमनुसार इजाजत नहीं है या जो निर्धारित आकर या वजन से अधिक है, तो वितरण के समय कितना चार्ज वसूल किया जायेगा –

Ans. पत्र या पार्सल डाक भर जो भी कम हो, अन्य स्थिति में जैसे टिकट कम हो तो दुगुना चार्ज वसूल किया जायेगा।

Q120. क्या अंध साहित्य पैकेट का हवाई शुल्क लिया जाता है –

Ans. हा

Q121. रजिस्टर्ड समाचार पत्र प्रकाशन अंतराल कितने दिन से अधिक नहीं होना चाहिए –

Ans. 31 दिन से अधिक नहीं होना चाहिए।

Q122. किसी भी समाचार के मालिक को समाचार पत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए किस अधिकार को आवेदन करना चाहिए –

Ans. संबंधित मंडल अध्यक्ष को

Q123. रजिस्टर्ड समाचार पत्र का पंजीकरण उस वर्ष का अनुगमन करते हुई, जिसमे यह प्रभावी हुआ था, कलेंडर वर्ष किस माह तक लागु रहेगा –

Ans. 31 दिसंबर तक

Q124. रजिस्टर्ड समाचार पत्र के नवीकरण शुल्क कितना है –

Ans. निशुल्क

Q125. रजिस्टर्ड समाचार पत्र के नवीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्ति के कितने समय पूर्व मंडल अध्यक्ष को लिखा जाना चाहिए –

Ans. 1 माह पूर्व।

Q126. डाकभार की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्रों डालने के लिए रजिस्टर्ड समाचार पत्र की एक समय कितनी प्रतिया होनी चाहिए –

Ans. 501 प्रतिया

Q127. डाकभार की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को डाक में डालने के लिए लाइसेंस कोन जारी करता है –

Ans. सर्किल अध्यक्ष।

Q128. डाकभार की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को डाक में डालने के लिए जब लाइसेंस  जाता है तो कितनी राशि जमानत के रूप में जमा की जाएगी –

Ans. एक माह के कुल डाक भार की रकम जमा की जाएगी।

Q129. डाकभार की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को डाक में डालने के लिए सभी पोस्टिंग पर डाकभार को रकम का संमायोजन माह में कितनी बार किया जायेगा –

Ans. दो बार, महीने की एक और 16 तारीख को।

Q130. डाकभार की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को डाक में डालने के लिए लाइसेंसधारी को चाहिए की बिल का भुगतान इसके पेश किये जाने की तारीख से कितने दिन के भीतर बिल में दिए डाकघर को कर देना चाहिए –

Ans. 7 दिन के भीतर।

Q131. गैर रजिस्ट्री पार्सल का अधिकतम वजन कितना होना चाहिए –

Ans. 4 किलोग्राम

Q132. रजिस्टर्ड पार्सल का अधिकतम वजन कितना होना चाहिए –

Ans. 20 किलोग्राम

Q133. पार्सल की लम्बाई और घेरा कितने मित्र से अधिक नहीं होना चाहिए –

Ans. लम्बाई और घेरा मिलाकर 1.80 मीटर

Q134. पार्सल डाक भेजने का तरीका क्या है

Ans. उसे डाकघर की खिड़की पर ही दिया जाना चाहिए।

Q135. यदि कोई पार्सल पत्र पेटी में पाया जाता है उसे किस प्रकार की डाक मानी जाएगी –

Ans. रजिस्टर्ड पार्सल।

Q136. झा हवाई सेवा उपलब्ध हो, वहां किस श्रेणी की डाक को बिना हवाई सरचार्ज के ले जाया जायेगा –

Ans. सभी प्रथम श्रेणी की डाक।

Q137. क्या विशेष तौर पर अगरतला से आने वाली और जाने वाली सभी श्रेणियाँ की डाक को अगरतला और कलकत्ता तथा अगरतला और असम के हवाई अड्डे के बीच हवाई डाक से बिना हवाई सरचार्ज के लाया ले जाया जाता है –

Ans. हां।

Q138. पार्सल डाक पर हवाई शुल्क की पूरी-पूरी और अन्य सभी सरचार्ज लगाकर कुल चार्ज की कम से कम कितने प्रतिशत पूर्व में जरूरी है –

Ans. 75%

Q139. वे वस्तुए कोण-कोण सी है जिनकी रजिस्ट्री की जा सकती है –

Ans. पत्र, पत्र कार्ड, पुस्तक, नमूना पैकेट, अंध साहित्य, पार्सल, पूर्व अदायगी के समाचार पत्र।

Q140. यदि रजिस्ट्री वस्तु का प्रेषक प्राप्तकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित मूल रशीद की प्रतिलिपि विशेष फ़ीस का भुगतान करके प्राप्त करना चाहता है तो उसे आवेदन कितने दिन के भीतर देना चाहिए –

Ans. मूल रशीद पर प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर करने की तारीख से 6 माह के अंदर।

Q141. अन्तर्देशीय पत्रों, पैकेट, या पार्सल या उसमे राखी वस्तु के गम होने या उसे क्षति पहुंचने पर, सर्किल अध्यक्ष प्रेषक को या उसकी प्रार्थना पर प्राप्तकर्ता को रियायत के तौर पर कितने रूपये की सीमा तक  क्षतिपूर्ति स्वीकार कर सकते है –

Ans. 100 रूपये (स्पीड पोस्ट वस्तु के लिए 1000 रूपये)

Q142. अंतर्देशीय पत्रों पर क्षतिपूर्ति लेने के लिए आवेदन कितने समय के भीतर किया जाना चाहिए, उस स्थिति में जबकि वस्तु खो गई हो –

Ans. डाक से भेजने की तारीख से 3 माह के अंदर, यदि VP वस्तु हो तो 1 वर्ष तक और आर्मी फॉर्स हो तो 6 माह के भीतर।

Q143. शाखा डाकघर में कितने रूपये तक की डाक वस्तु का बीमा किया जा सकता है –

600 रूपये तक, अन्य डाकघर में 1 लाख रूपये तक की राशि का बीमा कर सकते है।

Q144. सैनिक डाकघरों की और सैनिक डाकघरो से पंजीकृत डाक वस्तुओं का प्रतिवस्तु कितने मूल्य का बिमा कराया जा सकता है –

Ans. 500 रूपये तक।

Q145. डाक वस्तु की क्षतिपूर्ति का भुगतान कितने समय के भीतर किया जायेगा –

Ans. क्षति की सुचना दिए जाने की तारीख के एक महीने के भीतर।

Q146. वितरण डाकघर में मूल्य डे वस्तु को 7 दिन से अधिक रोकने का आवेदन लिखित रूप से यदि प्राप्तकर्ता द्वारा दिया जाता है तो उसे कितने रूपये का प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा –

Ans. 2 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से।

Q147. यदि एक घडी मुरम्मत के पश्चात घडी के मालिक को मूल्यदेय वस्तु के रूप में वापिस भेजी जनि है और घडी की मरम्मत करने वाले को मरम्मत के पैसे VP  के माध्यम से वापिस मगवाने है तो उसे किस प्रकार से उस वस्तु का बीमा करवाना चाहिए –

Ans. बिमा तो घडी की कीमत के बराबर होगा लेकिन घडी भेजने वाले को मूल्यदेय वस्तु के रूप में केवल घडी की मरम्मत की रकम भेजी जाएगी।

Q148. भारतीय पोस्टल आर्डर कितने प्रकार मूल्य वर्ग में होते है –

Ans. 8 प्रकार के (1, 2, 5, 7, 10, 20, 50, 100) कमीशन की दर 10% रहेगी।

Q149. क्या शाखा डाकघर पोस्टल आर्डर का भुगतान कर सकते है –

Ans. हा, लेकिन लेखा डाकघर से पोस्टल आर्डर पर भुगतान आदेश प्राप्त करने के बाद

Q150. पोस्टल आर्डर की वैधता अवधि कितनी है –

Ans. खरीदे गए माह की अंतिम तारीख से 24 माह तक

Q151. पोस्टल आर्डर का भुगतान कितने समय के भीतर लिया जा सकता है –

Ans. जारी किये माह की अंतिम तारीख से 36 माह के भीतर

Q152. खोये हुए पोस्टल आर्डर के लिए दवा कितने समय के भीतर किया जाना चाहिए –

Ans. जारी किये हुए माह की अंतिम तारीख से 24 माह के भीतर

Q153. सबसे पहला डाक टिकट कहाँ जारी हुआ था –

Ans. 1840 में इंग्लैंड में

Q154. डाक टिकटों का संग्रह करना और अध्ययन  कहलाता है –

Ans. फिलाटेली

Q155. विदेशी संकलनकर्ताओ के लिए विदेशी फिलाटेली जमा खता सेवा कहा उपलब्ध है –

Ans. बंबई GPO

Q156. फिलाटेली जमा खाता कितने रूपये से खोला जा सकता है –

Ans. 200 रूपये से

Q157. विदेशी फिलाटेली जमा खाता कितने रूपये से खोला जा सकता है –

Ans. 1000 रूपये से

Q158. फिलाटेली जमा खाते में अधिकतम और न्यूनतम कितनी राशि जमा कराई जा सकती है –

Ans. अधिकतम 10000 रूपये और न्यूनतम 1 रूपये

Q159. डाक जीवन बीमा की शुरुआत कब से हुई –

Ans. 1 फरवरी 1884 से

Q160. यदि वार्षिक प्रीमियम आगामी दिया जाये तो कितने प्रतिशत छूट दी जा सकती है –

Ans. 2%

Q161. यदि PLI की प्रीमियम कितने समय तक जमा नहीं कराई जाये तो व्यप्तगत हो जाएगी –

Ans. 3 वर्ष से कम वाली पालिसी पर 6 माह तक और 3 वर्ष से ज्यादा 12 माह तक

Q162. कितने समय बाद कोई ग्राहक डाक जीवन बीमा पालिसी के भुगतान के लिए आवेदन कर सकता है –

Ans. 3 वर्ष बाद

Q163. डाक जीवन बिमा पर विलम्ब से भुगतान पर कितने प्रतिशत वार्षिक की दर जुर्माना वसूला जायेगा –

Ans. 12% वार्षिक दर से

Q164. डाक जीवन बिमा पर ऋण की सुविधा कितने वर्ष पॉलिसी के चलने के बाद प्राप्त की जा सकती है –

Ans. 3 वर्ष बाद, 10% वार्षिक ब्याज दर से (प्रत्याशित बंदोबस्ती बिमा पालिसी पर कोई ऋण नहीं मिलता)

Q165. प्रथम वर्ष और आगे जमा होने वाली पालिसी पर GST की दर कितनी है –

Ans. प्रथम वर्ष 4.5% तथा दूसरे वर्ष 2.5%

Q166. PLI पर मिलने वाले इंसेंटिव की दर निम्न प्रकार से है –

Ans. (प्रत्याशित बंदोबस्ती बीमा पालिसी को छोड़कर) 15 वर्ष तक की पालिसी पर 4% प्रथम वर्ष प्रीमियम पर, 15-25 वर्ष की पालिसी पर 10%  प्रथम वर्ष प्रीमियम पर और 25 वर्ष से ज्यादा पर 20% प्रथम वर्ष प्रीमियम पर

Q167. प्रथम वर्ष  के बाद इंसेंटिव की दर सभी पालिसी पर 2% के हिसाब से मिलेगा

Q168. प्रत्याशित बंदोबस्ती बिमा पालिसी पर इंसेंटिव दर प्रथम 15 वर्ष तक की पालिसी पर  5 % प्रथम वर्ष और 7 % उसके बाद।

Q169. PLI के निम्न राशि के नए प्रस्ताव पर स्वीकृति निम्न के द्वारा दी जाएगी –

Ans. 5 लाख तक पोस्टमॉस्टर, 10 लाख तक मंडल अध्यक्ष, 20 लाख तक पोस्टमॉस्टर जनरल, 20 लाख से ज्यादा मुख्य पोस्टमास्टर जनरल।

Q170. डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी कितने प्रकार की होती है –

6 प्रकार की [ग्राम संतोष (EA), सुमंगल (AEA), सुरक्षा (WLA), सुविधा (CWLA), युगल सुरक्षा (YS), बाल पालिसी (CP)]

Q171. PLI/ RPLI की अधिकतम और न्यूनतम कितने रूपये तक की पालिसी ले सकते है –

Ans. PLI (न्यूनतम – 20000 और अधिकतम – 50 लाख), RPLI (न्यूनतम – 10000 और अधिकतम – 10 लाख)

Q172. बाल पालिसी की शुरुआत कब से हुई –

Ans. 2006 से

Q173. प्रत्येक पालिसी धारक कितने बच्चों पर बाल पालिसी ले सकता है –

Ans. 2 बच्चो पर

Q174. बाल पालिसी लेने के लिए बच्चों की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए –

Ans. न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष

Q175. RPLI/ PLI पालिसी धारक कितने रूपये तक बाल पालिसी ले सकता है –

Ans. (RPLI) न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 1 लाख रूपये तक, (PLI) न्यूनतम 20 हजार और अधिकतम 3 लाख रूपये तक

Q176. अंतर्देशीय डाक टैरिफ नियमानुसार है :

  1. एकल पोस्टकार्ड – 50 पैसे
  2. जवाबी पोस्टकार्ड – 1 रूपये
  3. मुद्रित पोस्टकार्ड – 6 रूपये
  4. प्रतियोगिता पोस्टकार्ड – 10 रूपये
  5. अंतर्देशीय पत्र – 2.50 रूपये
  6. टिकट छपा लिफाफा – 5 रूपये
  7. मनीआर्डर फॉर्म – 25 पैसे
  8. डाक वस्तओं को वापिस मगवाना – 6 रूपये
  9. विदेशी डाक वस्तुओ को वापिस मगवाना – 30 रूपये

Q177. बीमा शुल्क :

  • शुरुआती 200 रूपये तक 10 रूपये, उसके बाद अगले 100 रूपये पर 6 रूपये (20 हजार रूपये तक नकद राशि का बीमा किया जा सकता है और 1 लाख रूपये तक की वस्तु का बीमा किया जा सकता है)
  • VP चार्ज 20 रूपये तक – 2 रूपये
  • VP चार्ज 20 रूपये से अधिक किन्तु 50 रूपये से कम – 3 रूपये
  • VP चार्ज 50 रूपये से अधिक – 5 रूपये

Q178. भंडारण चार्ज प्रति 7 दिन के बाद :

  1. पत्रों के लिए – 2 रूपये
  2. पार्सल के लिए – 3 रूपये

Q178. VP पूछताछ शुल्क प्रतिवर्ष –

Ans. 1 रूपये

Q178. प्रत्येक वस्तु के लिए विलम्ब शुल्क –

Ans. गैर रजिस्ट्री वस्तु के लिए 2 रूपये

Q178. डाक पहचान पत्र शुल्क – 9 रूपये, वैधता –

Ans. 3 वर्ष

Q178. विदेशी रजिस्ट्री पंजीकरण प्रभार –

Ans. 70 रूपये

Q178. बल्क बैग पंजीकरण प्रभार –

Ans. 350 रूपये

Q178. विदेशी डाक के लिए हवाई चार्ज प्रथम 100 ग्राम पर 60 रूपये, उसके अगले 100 ग्राम पर 45 रूपये 2000 ग्राम तक।

Kavita Dobwal – Post Office Guide Part 1 को डाउनलोड करे-

Post a Comment

0 Comments