अगर आप डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स मे MTS के पद पर कार्यरत है तो आपके लिए MTS Transfer Rule & Application 2021 बेहद म्हत्वपूर्ण हो सकती है।
अब आप अपनी ट्रान्सफर किसी भी पोस्टल डिविजन/ सर्कल/ आरएमएस या किसी भी यूनिट मे ले सकते है जिसकी एप्लिकेशन फॉर्म आप download कर सकते है।
उपरोक्त कहने का मतलब यह है कि 31.12.2021 से पहले
(i) अगर कोई पोस्टल डिपार्टमेंट का MTS एम्पलॉय किसी सर्कल ऑफिस मे कार्यरत है तो वह किसी दूसरे सर्कल मे तो ट्रान्सफर ले सकता था लेकिन उसे अपने डिविजन मे नहीं जा सकता था
(ii) अगर कोई पोस्टल डिपार्टमेंट का MTS एम्पलॉय किसी डिविजन ऑफिस मे कार्यरत है तो वह किसी दूसरी डिविजन मे तो ट्रान्सफर ले सकता था लेकिन वह अपने सर्कल मे नहीं जा सकता था
(iii) अगर कोई पोस्टल डिपार्टमेंट का MTS एम्पलॉय RMS ऑफिस मे कार्यरत है तो वह ना तो डिविजन मे और ना ही सर्कल मे ट्रान्सफर नहीं ले सकता था
सभी का मतलब एक लाइन मे, MTS cadre मे सभी यूनिट को merge कर दिया गया है
अब डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स मे MTS किसी भी यूनिट मे अपने पूरी सर्विस के दौरान मात्र दो बार अपनी इच्छा से ट्रान्सफर ले सकता है जिसका प्रूफ है –
0 Comments